Home Companies

क्या आप भारत के सबसे बड़े कंपनी का नाम जानते है! टॉप 50 भारत के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट देखें-

हैलो दोस्तों, आज हम टॉप 50 भारत के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट देखेंगे, जिनमें हमने भारत के 50 सबसे ज्यादा कमाने वाले कंपनियों को शामिल किया हुआ है, यहाँ कंपनियों को उनके राजस्व/आय के आधार पर रैंक दिया गया है, वर्तमान साल की बात की जाय तो रिलायंस इंडस्ट्री हमेशा की तरह नंबर एक स्थान पर बना हुआ है,

अगर नेटवर्थ के आधार भारत के सबसे बड़े कंपनी की बात की जाय तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ इसके बाद एसबीआई और ओएनजीसी का नंबर आता है, वर्तमान में राजस्व के आधार पर भारत की दो ही कंपनियाँ- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (86वां)और एलआईसी (95वां) विश्व की टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट में रैंक कर रहा है,

टॉप 50 भारत के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट में भारत सरकार की स्वामित्व वाली पाँच और टाटा ग्रुप की 2 कंपनियाँ है, जो टॉप 10 पर रैंक कर रहा है, और एचडीएफ़सी बैंक ने अपने पिछले साल के राजस्व का दो गुना कमाकर 11वां स्थान से टॉप 10 में जगह बना लिया है , और राजेश एक्स्पोर्ट्स लिमिटेड एक ऐसा कंपनी है, जो टॉप 10 के अन्य किसी कंपनी की तुलना में कई गुना कम परिसंपत्ति, नेटवर्थ और बाजार पूंजीकरण वाले कंपनी है, फिर भी अपने राजस्व के हिसाब से यह कंपनी टॉप 10 में जगह बना लिया है, इस साल की बात करें तो 2023 के मुक़ाबले इस साल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं वाली कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है,

टॉप 50 भारत के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट-

तो आइये देखते है राजस्व/आय के आधार पर 2024 के भारत के टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट, नीचे दिये गए लिस्ट में राशि भारतीय करोड़ रुपए (Rs. Cr) में दिया गया है-

इसे भी पढ़ें- इंडिया के टॉप 10 आईटी कंपनी

इसे भी पढ़ें- एशिया के टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट

टॉप कंपनियों के बारे में अधिक जानें-

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL)

अन्य रैंक-

  • वर्तमान में राजस्व के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ विश्व में 86वां स्थान पर है,
  • बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्य का मेट्रिक्स का उपयोग करके लिस्ट बनाने वाले Forbes पत्रिका ने 2024 में विश्व के 2000 कंपनियों (Forbes Global 2000) की सूची में इस कंपनी को 49वां स्थान दिया है,
  • राजस्व के अलावा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी नंबर एक कंपनी है,

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड भारत की एक अंतराष्ट्रीय बहू-उद्दोग कंपनी है, जो कई अलग-अलग उद्दोग क्षेत्र जैसे नैचुरल गैस, पेट्रोकेमिकल्स, पेट्रोलियम, ऑइल रिफाइनिंग, रीटेल, टेक्सटाइल, डिजिटल सर्विसेस, दूरसंचार, मीडिया, मनोरंजन में व्यापार करता है, इसके लिए इस कंपनी का अलग-अलग उद्दोग क्षेत्र में समर्पित कई सहायक कंपनियाँ है, इस कंपनी का सबसे ज्यादा राजस्व ऑइल इंडस्ट्री से आता है,

2. लाइफ इन्शुरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)

अन्य रैंक-

  • वर्तमान में राजस्व के आधार पर LIC विश्व में 95वां स्थान पर है,
  • 2024 में फोर्ब्स पत्रिका ने अपने Global 2000 लिस्ट में LIC को 70वां स्थान दिया है,

एलआईसी भारत की एक बहुराष्ट्रीय बीमा कंपनी है, जो लाइफ इन्शुरेंस, हैल्थ इन्शुरेंस, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, रिटायरमेंट प्लान्स, म्यूचुअल फंड्ज, एसेट मैनेजमेंट, मनी-बैक पॉलिसी, इंडेक्स फंड्ज जैसे वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है, यह कंपनी स्टॉक एक्स्चेंज पर ट्रेड होने वाली भारत सरकार की स्वामित्व वाली संस्था है,

3. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

अन्य रैंक-

  • Fortune 500 के अनुसार Indian Oil पिछले साल की रैंकिंग से लुढ़ककर 2024 में 22वां स्थान नीचे 116वां स्थान पर आ गया है,
  • Forbes की Global 2000 लिस्ट के अनुसार 2024 में इस कंपनी को 259वां स्थान दिया गया है,

इंडियन ऑइल भारत सरकार के ‘मिनिस्ट्री ऑफ पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस’ के स्वामित्व वाली एक बहुराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी है, जो भारत के अलावा मध्य पूर्व, श्रीलंका और मॉरीशस में भी व्यापार करता है, यह कंपनी लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG), नैचुरल गैस, लुब्रिकेंट्स, पैट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल्स का व्यापार करता है,

4. ऑइल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)

अन्य रैंक-

  • Fortune 500 की लिस्ट में ONGC, 180वां स्थान पर रैंक कर रहा है,
  • Forbes Global 2000 की लिस्ट यह कंपनी 207वां स्थान पर है,

ओएनजीसी भारत सरकार की तेल और गैस व्यापार करने वाली कंपनी है, ‘हिंदुस्तान पैट्रोलियम’ इसी कंपनी की सहायक कंपनियों में से एक है, यह कंपनी लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG), नैचुरल गैस, लुब्रिकेंट्स, पैट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल्स और इलैक्ट्रिसिटि प्रॉडक्ट का व्यापार करता है, 

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

अन्य रैंक-

  • विश्व में राजस्व के आधार SBI वर्तमान में 183वां स्थान पर आता है।
  • Forbes Global 2000 में यह कंपनी 55वां स्थान है।

एसबीआई भारत सरकार के ‘मिनिस्ट्री ऑफ फ़ाइनेंस’ के स्वामित्व वाली NSE, BSE और लंदन स्टॉक एक्स्चेंज (LSE) पर ट्रेड होने वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, भारत में इस कंपनी का 22,542 शाखा और 63,580 एटीएम है, और विश्व में इस कंपनी का 29 देशों से 241 शाखाएँ है, यह कंपनी कॉर्पोरेट बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, वैल्थ मैनेजमेंट, प्राइवेट बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड्ज, इन्शुरेंस, क्रेडिट कार्ड्स जैसे एक व्यापक बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करता है,

6. भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

अन्य रैंक-

  • Fortune 500 के अनुसार विश्व के सबसे ज्यादा राजस्व कमाने वाले कंपनियों की लिस्ट में BPCL 258वां कंपनी है,
  • Forbes Global 2000 में यह कंपनी 537वां स्थान पर रैंक किया है,

बीपीसीएल भारत सरकार की पैट्रोलियम, नैचुरल गैस, एलएनजी, लुब्रीकेंट्स और पेट्रोकेमिकल्स का व्यापार करने वाली कंपनी है, यह भारत सरकार की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है और IOCL और ONGC के बाद तीसरी सबसे बड़ी तेल और गैस का व्यापार करने वाली कंपनी है,

7. टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors)

अन्य रैंक-

  • वर्तमान में राजस्व के हिसाब से टाटा मोटर्स विश्व में 271वां स्थान पर आता है,
  • इस साल के बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्य के हिसाब से Forbes Global 2000 के अनुसार टाटा मोटर्स विश्व में 284वां स्थान पर आता है, 

टाटा मोटर्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय संगुटिका ‘टाटा ग्रुप’ का एक भाग है, जो चार पहिया वाहन बनाता है, यह कंपनी कार, लग्जरी गाड़ी, व्यावसायिक गाड़ी, ऑटो पार्ट्स, एसयूवी गाड़ी और पिकअप ट्रक बनाने का काम करता है, गड़िया बनाने के अलावा यह कंपनी अपनी गाड़ियों को लीज और भाड़े पर देने का सेवाएँ भी देता है।

8. एचडीएफ़सी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank)

अन्य रैंक-

  • Fortune 500 के अनुसार यह कंपनी विश्व में राजस्व के आधार पर 306वां नंबर पर आता है,
  • Forbes के Global 2000 कंपनियों की लिस्ट में यह कंपनी 65वां स्थान पर रैंक किया है, 

एचडीएफ़सी बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी है, इस कंपनी का शेयर NSE, BSE और अमेरिका स्टॉक एक्स्चेंज NYSE पर ट्रेड होता है, भारत में इस कंपनी का 8,851 शाखाएँ और करीब 20,933 एटीएम मशीन है, HDFC Bank ग्राहक बैंकिंग, व्यावसायिक बैंकिंग, बीमा, निजी बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड्स, बंधक ऋण, निवेश बैंकिंग, निवेश प्रबंधन, संपत्ति प्रबंधन, निजी इक्विटि, म्यूचुअल फंड्ज, इंडेक्स फंड्ज, एक्स्चेंज-ट्रेडेड फंड्ज, धन प्रबंधण, रिस्क प्रबंधन और स्टॉकब्रोकिंग में अपनी सेवाएँ प्रदान करता है,

9. राजेश एक्स्पोर्ट्स लिमिटेड

अन्य रैंक-

  • वर्तमान में राजेश एक्स्पोर्ट्स विश्व में राजस्व के आधार पर 463वां स्थान पर आता है,
  • वर्तमान में Forbes Global 2000 की लिस्ट में इस कंपनी का कंपनी 1,568वां स्थान पर रैंक है,

राजेश एक्स्पोर्ट्स एक भारत की एक बहुराष्ट्रीय सोना माइनिंग, रिफाइनिंग और बिक्री कंपनी है, जो सोना, ज्वेलरी और और कीमती धातुओं का डिज़ाइन और परिशोध करता है,

10. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (TCS)

अन्य रैंक

  • Forbes Global 2000 की लिस्ट में टीसीएस 412वां स्थान पर रैंक किया है,

टीसीएस भारत की नंबर वन बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा और परामर्श कंपनी है, जो विश्व में भी प्रसिद्ध आईटी सेवा प्रदाता है, यह कंपनी आईटी सेवा, बिज़नस प्रोसैस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, एंटरप्राइज़ सोल्युशंस, साइबर सेक्युर्टी और परामर्श सेवाओं का एक विस्तृत शृंखला प्रदान करता है, टीसीएस भारत की संगुटिका टाटा ग्रुप का एक भाग है, यह भारत में अन्य किसी कंपनी से सबसे ज्यादा कर्मचारियों को काम पर रखने वाला कंपनी है, TCS के बारे में विस्तार से जानें–