Home Companies

एशिया का सबसे बड़ा कंपनी कौन सा है? देखिये एशिया के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट। Top 100 Companies in Asia

आइए देखते है एशिया का सबसे बड़ा कंपनी कौन सा है? हम यहाँ कंपनियों की तुलना उसकी वार्षिक कमाई से कर रहे है, यानि राजस्व के आधार पर कंपनियों को रैंक किया गया है।

एशिया के सबसे बड़े कंपनियों की टॉप 10 लिस्ट में चाइना की सबसे ज्यादा छः कंपनियाँ रैंक कर रही है, और Top 100 Companies in Asia की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा इसी देश के कंपनियाँ है,

नीचे कंपनियों की एशियाई रैंक, विश्व रैंक, उससे संबधित देश, आय, लाभ, और कंपनी की संपत्ति को दर्शाया गया है, राशि भारतीय करोड़ रुपये (Rs. Cr) में दिया गया है, यहाँ प्रत्येक डॉलर 83 रुपये का एक औसत हिसाब से राशि को भारतीय रुपये में बदला गया है,

इसे भी देखें- टॉप 50 भारत के सबसे बड़े कंपनियों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें- टॉप 10 भारत के सबसे बड़े आईटी कंपनी

एशिया के टॉप 10 कंपनियों के बारे में-

1. स्टेट ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (SGCC)

State Grid पूर्वी एशियाई देश चीनी सरकार के स्वामित्व वाला विद्युत सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जो बिजली ग्रिड का संचालन, रखरखाव और चीन भर में बिजली वितरित करता है, यह कंपनी वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी यूटिलिटि कंपनी है, और राजस्व के आधार पर वालमार्ट और अमेज़न के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है,   

2. सऊदी अरेबीयन ऑइल ग्रुप (Saudi Aramco)

Saudi Aramco का आधिकारिक नाम Saudi Arabian Oil Group है, जिसे आसान शब्दों में Aramco के नाम से भी जाना जाता है, और यह सऊदी अरब सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी है, Aramco विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी है, और आय के आधार पर वर्तमान में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कंपनी है, यह कंपनी कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज, उत्पादन, शोधन और विश्वभर में उसका निर्यात करता है, यह पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन भी करता है और विश्व भर में रिफाइनरियों का संचालन भी करता है,

3. चाइना पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन (SINOPEC Group)

चाइना पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन को SINOPEC Group के नाम से भी जाना जाता है, जो चीन की सबसे बड़ी तेल और पेट्रोकेमिकल्स प्रॉडक्ट आपूर्तिकर्ता है, और वर्तमान में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और रसायनिक कंपनी है, यह कंपनी कोयला, कोयला रसायनिक, तेल, पेट्रोकेमिकल्स, अन्य रसायनिक और हाइड्रोजन, सौर, पवन और भूतापीय ऊर्जा जैसे उत्पादों का उत्पादन, बिक्री, भंडारण और परिवहन का व्यापार करता है, इसके अलावा यह विद्युत और यांत्रिक उपकरणों का विनिर्माण और बिक्री करता है,

4. चाइना नेशनल पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CNPC)

चाइना नेशनल पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CNPC) चीनी सरकार की स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है, यह कंपनी देश-विदेश में पैट्रोलियम, नैचुरल गैस और अन्य पेट्रोकेमिकल्स प्रोडक्ट का व्यापार करता है, चाइना सरकार की स्वामित्व वाली CNPC की पुनर्गठन के हिस्से के रूप में 5 नवंबर 1999 को PetroChina नामक एक सहायक कंपनी को बनाया जाता है, इस पुनर्गठन में ‘चाइना नेशनल पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन’ ने हाइड्रोकार्बन अन्वेषन और उत्पादन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग, केमिकल्स और प्राकृतिक गैस व्यवसायों से संबन्धित अपनी अधिकांश परिसंपत्तियों और देनदारियों को ‘पेट्रोचाइना’ में डाल दिया था,

5. चाइना स्टेट कन्स्ट्रकशन इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (CSCEC)

चाइना स्टेट कन्स्ट्रकशन इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (CSCEC) चीनी सरकार के स्वामित्व वाली एक इंजीन्यरिंग निर्माण कंपनी है, जो People’s Republic of China के विशेष आयोग ‘स्टेट-ओन्ड एसेट्स सुपरवीजन एंड एड्मिनिसट्रेशन कमीशन ऑफ द स्टेट काउंसिल’ (SASAC) के अधीन काम करता है, यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी है, जो घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर आवासीय और वाणिज्यिक सम्पत्तियों, हवाई अड्डों, सड़कों और पुलों के निर्माण सहित बुनियादी ढांचे का विकास करता है, इसके अलावा यह रियल एस्टेट, डिज़ाइन और इंजीनियरिंग का काम भी करता है।

6. टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota)

टोयोटा मोटर जापान आधारित बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माण कंपनी है, जिसके कई सारे सहायक कंपनियाँ दुनिया के कई देशों में स्थित है, यह दुनिया की सबसे बड़ी मोटर वाहन बनाने वाली कंपनी है, और यह हर साल लगभग 1 करोड़ से ज्यादा गाड़ी का उत्पादन करता है, ये कंपनी कारों, ट्रकों और एसयूवी के उत्पादन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, टोयोटा मोटर ‘Toyota’ और ‘Lexus’ जैसे ब्राण्ड नामों से अपने वाहनों का डिज़ाइन, निर्माण और बिक्री करता है, और यह इलैक्ट्रिक गाड़ी बनाने में भी माहिर है, जिंहोने अपने लोकप्रिय इलैक्ट्रिक वाहन ‘Prius’ को बाजार में उतार दिया है,

7. ट्रैफिगूरा ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड (Trafigura)

Trafigura Group सिंगापुर स्थित बहुराष्ट्रीय कमोडिटी व्यापार और रसद वाली कंपनी है, यह कंपनी तेल, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट, धातु और खनिजों जैसे कच्चे माल को वैश्विक स्तर पर खरीदता, बेचता और परिवहन करता है, वस्तु व्यापार और रसद में माहिर यह कंपनी ऊर्जा और विनिर्माण जैसे उद्योगों को अपने सेवाएँ प्रदान करता है, ट्रैफिगूरा कच्चे माल के उत्पादकों और उपभोक्ताओं को आपस में जोड़कर वैश्विक आपूर्ति शृंखला को पूरा करने में भी माहिर है, कंपनी विश्व में व्यापारिक संचालन का समर्थन के लिए जीनेवा, ह्यूस्टन, मोंटेवीडियो और मुंबई जैसे कई और प्रमुख क्षेत्रों में अपने भंडारण सुविधाओं और बंदरगाहों को बनाया है,

8. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC)

इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना चीनी सरकार की स्वामित्व वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, वर्तमान में यह कंपनी दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक है, यह चीन और अंतराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकारी संस्थाओं को वित्तीय सेवाएँ देता है, ICBC कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत बैंकिंग, जमा, लोन, धन प्रबंधन, निवेश, क्रेडिट कार्ड्स और बीमा और वैश्विक वित्तीय बाजारों में परिसंपत्ति प्रबंधन, विदेशी मुद्राओं और प्रतिभूतियों में व्यापार जैसे सेवाओं सहित वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करता है,

9. चाइना कन्स्ट्रकशन बैंक कॉर्पोरेशन (CCB)

चाइना कन्स्ट्रकशन बैंक कॉर्पोरेशन एक चाइना सरकार की राष्ट्रीय/राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम है, जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है, यह कंपनी चीन के चार बड़े बैंकों में से एक है, और कुल संपत्ति के आधार पर ‘Agricultural Bank of China’ और ‘Industrial and Commercial Bank of China’ के बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, यह कंपनी घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट बैंकिंग, लोन, बंधक, निवेश बैंकिंग, बीमा, वैश्विक धन प्रबंधन और क्रेडिट कार्ड जैसे कई और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है,

10. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड (SAMSUNG)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स साउथ कोरिया की बहुराष्ट्रीय प्रमुख उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो सैमसंग ग्रुप का एक सहायक कंपनी है, यह कंपनी Apple, Nokia, Sony, HTC जैसे कई और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए लिथियम-आयन बैटरी, सेमीकंडक्टर, कैमरा मॉड्यूल, इमेज सेन्सर और डिस्प्ले जैसे इलेक्ट्रिक घटकों को बनाने वाला प्रमुख खिलाड़ी है, कंपनी स्मार्टफोन, टेलिविजन, घरेलू उपकरण और सेमीकंडक्टर्स सहित कई और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को डिज़ाइन और निर्माण करती है, सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ-साथ डिस्प्ले तकनीकों और एडवांस्ड मेमोरी चिप्स के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है,

11. होन हाई प्रीसीशन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड (Foxconn)

12. एग्रिकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (ABC)

13. चाइना रेलवे इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन ग्रुप (CRECG)

14. बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (BOC)

15. चाइना रेलवे कन्स्ट्रकशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CRCC)

16. चाइना बाओवू स्टील ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Baowu)

17. JD.com, Inc. (Jingdong)

18. पिंग एन इन्शुरेंस (ग्रुप) कंपनी ऑफ चाइना (PING AN)

19. सीनोचेम होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Sinochem)

20. चाइना मोबाइल कम्युनिकेशन्स ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (China Mobile)

Exit mobile version