रोल्टा इंडिया लिमिटेड कंपनी के बारे में जानें-

रोल्टा इंडिया लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध सूचना पोद्योगिकी और परामर्श सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर भारत मे स्थित है, कंपनी की स्थापना 27 जून 1989 की गयी थी, कंपनी भारत के आलवा विदेशो मे भी अपनी सेवाएँ प्रदान करता है,

कंपनी निम्न सेवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है जिसमे रक्षा, समुद्री सुरक्षा, सरकार, बुनियादी ढांचा, संसाधन, तेल, गैस, रसायन, परिवहन, बैंकिंग, वित्तीय, खुदरा, स्वस्थय सेवा आदि शामिल है,

रोल्टा का मुख्यालय कहाँ है ?

रोल्टा का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में मे स्थित है,

पंजीकृत पता –

कॉरपोरेट पता –

रोल्टा का संस्थापक कौन है ?

रोल्टा इंडिया लिमिटेड के संस्थापक भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरपी सिंह के पुत्र कमल के सिंह जी है, उन्होने इस कंपनी को स्थापित करने मे एक अहम भूमिका निभाई है इन्होने रोल्टा कंपनी को 1989 मे प्रारम्भ किया था शुरुवाती दौर मे कमल के सिंह अपने पिता के मित्र के स्टील प्लांट मे सिल्लियाँ सप्लाई का काम किया करते थे,

धीरे धीरे वही से उन्होने यात्रा शुरू किया, बाद उन्होने खुद का एक स्टील प्लांट स्थापित किया,  

रोल्टा का सीईओ और प्रबंध निर्देशक कौन है?

रोल्टा का सीईओ और प्रबन्धक निर्देशक भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरपी सिंह के पुत्र कमल के सिंह जी है इन्होने इस कंपनी को स्थापित करने मे एक अहम भूमिका निभयी है, 

रोल्टा के सेवाएँ –

रोल्टा के सेवाएँ निम्नलिखित है नीचे सूचीबद्ध है –

  • BI & Big Data Services
  • Application Development & Maintenance Services
  • Managed Services
  • Rolta Advizer Services
  • Business Consulting Services
  • Enterprise Performance Management Services
  • GIS Services
  • Engineering Services

रोल्टा कौन कौन सा उद्योग क्षेत्र मे अपनी सेवाएँ प्रदान करता है?

रोल्टा निम्नलिखित उद्योग क्षेत्र मे अपनी सेवाएँ प्रदान करता है –

  • Defense (रक्षा)
  • Homeland and Maritime Secutity (मातृभूमि और समुद्री सुरक्षा)
  • Goverment, Infrastructure & Resources (सरकार, बुनियादी ढांचा और संसाधन)
  • Oil & Gas (तेल और गैस)
  • Chemicals (रसायन)
  • Utilies – Power, Water, Gas, Telecome (उपयोगिताएँ-बिजली, पानी, गैस, दूरसंचार)
  • Discrete Manufacturing (असतत विनिर्मान)
  • Transportation (परिवहन)
  • Banking (बैंकिंग)
  • Financial (वित्तीय)
  • Reatail (खुदरा)
  • Healthcare (स्वास्थय सेवा)

रोल्टा के उत्पाद –

रोल्टा के उत्पाद निम्नलिखित है नीचे सूचीबद्ध है –

  • Rolta OneView
  • Rolta IT-OT Fusion
  • Rolta iPerspective
  • Rolta SmartMigrate
  • Rolta OnPoint
  • Rolta GeoCAD
  • Rolta Command & Control
  • Rolta Photogrammetry Suite
  • Rolta Imaging Suite
  • Rolta 3D Analysis and Visualization Suite
  • Rolta Battlefield Management Systems

इतिहास –

आइए हम जानते है Rolta India Limited कंपनी का इतिहास, ये तो हम सभी जानते ही है की रोल्टा इंडिया लिमिटेड एक प्रसिद्ध भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रोद्योगिकी और परामर्श कंपनी है, जो पूरे विश्वभर मे लोगो को अपनी सेवाएँ प्रदान करता है, तो चलिये आगे जानते है कंपनी की शुरुवात कब, कहाँ, और कैसे हुआ? कंपनी का इतिहास विस्तार से –

प्रारम्भिक वर्ष –

कंपनी का शुरुवात बहुत ही समृद्ध रहा है सन 1970 की बात है कंपनी के संस्थापक कमल के सिंह का जन्म भारत के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के घर हुआ, कमल के सिंह के पिताजी डॉ आरपी सिंह पेशे से एक चिकित्सक थे, और वह लगभग 30 से अधिक वर्षो तक इंदौर मेडिकल कॉलेज मे डीन रहे थे,

जब कमल सिंह छोटे थे तब उनके पिताजी उनको अपने पारिवारिक परंपरा पेशा को बरकरार रखने के लिए उनको चिकित्सक क्षेत्र मे आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन कमल के सिंह के माताजी इससे सहमत नहीं थी, उनकी माताजी उनको पेशे चुनने के लिए प्रेरित किया,

इसी वर्ष कमल के सिंह ने इंजीन्यरिंग का डिग्री प्राप्त किया था और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन की डिग्री हासिल करने के लिए उनके माता पिता उनको हॉवर्ड यूनिवरसिटि मे दाखिल करने का विचार कर रहे थे,

इसी दौरान कमल के सिंह ने अपने पिता के मित्र के स्वामित्व वाली स्टील प्लांट मे सिल्लियाँ सप्लाई करने का काम शुरू किया और इस काम मे इतना मगन हो गया की उन्होने हॉवर्ड यूनिवरसिटि मे पढ़ने का मौका गवा दिया,

यात्रा ऐसे ही चलता रहा कुछ दिनों बाद सिल्लियाँ सप्लाई करते करते कमल के सिंह ने एक स्टील प्लांट स्थापित किया अच्छा खासा व्यसाय चल रहा था अचानक सन 1977 मे आर्थिक संकट आया बाज़ार मे स्टील की मांग बदती गयी, के के सिंह बदती मांग को पूरा नहीं करने पा रहे थे इस कारण से उन्होने स्टील प्लांट को व्यवसाय को बेच दिया,

उसके बाद 1980 के दशक मे के के सिंह दूसरा व्यसाय को शुरू करने के बारे मे सोचा उसके लिए वे मुंबई चले गए वहाँ पर उन्होने टेक्नोलॉजी जगत मे व्यसाय करने के बारे मे विचार किया, फिर उन्होने वहाँ पर रोल्टा नमक एक कम्प्युटर कंपनी शुरू किया,

रोल्टा के कार्यलाएँ –

भारत – दिल्ली, बैंग्लोर, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी,

दक्षिण अमेरिका – अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, बोस्टॉन, सिनसिनाटी, क्लीवलैंड, कोलंबस, डेट्रॉयट, नैशविले, न्यूयॉर्क, पिट्सबर्ग, टैम्पा,

कनाडा – टोरोंटो

मिडिल ईस्ट – दुबई, बहरैन, ओमान, आबु धाबी, रियाध, दम्मम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version