Birlasoft क्या है? जानिए कंपनी के बारे में

बिरलासॉफ्ट लिमिटेड भारत की एक बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा और परामर्श कंपनी है, यह कंपनी एक भारतीय बहूराष्ट्रीय बहू-उद्दोग समूह CK Birla Group का भाग है, जो दुनियाभर के ग्राहकों के डिजिटल व्यवसाय परिचालन में सुधार करने, ग्राहक अनुभव बढ़ाने और व्यापार वृद्धि हासिल करने के लिए टेक्नॉलॉजी सेवाएँ प्रदान करता है,

बिरलासॉफ्ट, सीके बिरला समूह का भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज में सूचीबद्ध एक इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी कंपनी है, जो उभरती टेक्नॉलॉजियों पर अपनी विशेषज्ञता रखती है, और विनिर्माण, वित्तीय सेवा, बीमा, खुदरा, पूंजी बाजार, स्वास्थ्य देखभाल और दूरसंचार सहित विभिन्न उद्दोगों में सॉफ्टवेयर विकास और रखरखाव, डिजिटल इंजीनियरिंग, एंटरप्राइज़ समाधान, ब्लॉकचैन और परामर्श सहित व्यापक व्यवसाय समाधान सेवा प्रदान करता है,

Table of Contents

बिरलासॉफ्ट का मुख्यालय कहाँ है?

बिरलासॉफ्ट का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में पिंपरी चिंचवाड़ में स्थित हिंजवाड़ी उपनगर में है, कंपनी का मुख्यालय 2,800 एकड़ में फैला ‘हिंजवाड़ी राजीव गांधी इंफ़ोटेक पार्क’ में उपस्थित है, बिरलासॉफ्ट का मुख्यलय ही उसका पंजीकृत और मुख्य व्यावसायिक कार्यालय है,

बिरलासॉफ्ट मुख्यालय का पता-

बिरलासॉफ्ट की स्थापना कब हुई थी?

बिरलासॉफ्ट का निगमन 28 दिसंबर 1990 को एक अन्य टेक्नॉलॉजी कंपनी KPIT Infosystems के नाम से हुआ था, जबकि बिरलासॉफ्ट की स्थापना वर्ष 1995 को सीके बिरला समूह द्वारा किया गया था, जनवरी 2018 में बिरलासॉफ्ट और केपीआईटी का विलय हो गया था, विलय के बाद इसमें से दो कंपनी बाहर निकलकर आए एक बिरलासॉफ्ट के रूप आईटी कंपनी और दूसरा केपीआईटी टेक्नॉलॉजीज के रूप में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी,

बिरलासॉफ्ट की स्थापना किसने की थी?

बिरलासॉफ्ट की स्थापना वर्ष 1995 में सीके बिरला समूह द्वारा किया गया है, हालांकि कंपनी का निगमन दूसरी कंपनी KPIT Infosystem के नाम में हुआ था, वर्तमान Birlasoft को पूर्व 1990 में स्थापित KPIT Technologies Limited का विरासत मिला हुआ है, KPIT Infosystems की स्थापना रवि पंडित और किशोर पाटिल ने की थी,  

बिरलासॉफ्ट का मालिक कौन है?

बिरलासॉफ्ट का मालिक 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर राजस्व वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह ‘सीके बिरला ग्रुप’ है, क्योंकि यह समूह अपनी अन्य बीयरिंग निर्माता और निर्यातक कंपनी ‘नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (NEI) के माध्यम से बिरलासॉफ्ट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखा हुआ है, और साथ ही सीके बिरला ग्रुप द्वारा ही इस कंपनी को स्थापित किया गया था,

बिरलासॉफ्ट के अलावा CK Birla Group का GMMCO Limited, HIL Limited, National Engineering Industries Limited, Orient Electric Limited, Orient Cement Limited, Orient Paper & Industries Limited, AVTEC Limited और CK Birla Healthcare Pvt. Ltd. जैसे भारतीय और अंतराष्ट्रीय कंपनी है,

बिरलासॉफ्ट का सीईओ कौन है?

बिरलासॉफ्ट का वर्तमान वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) अंगन गुहा है, वह इस पद पर 1 दिसंबर 2022 को नियुक्त हुआ था, इसके अलावा वह कंपनी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी है, वर्तमान में अंगन संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रह रहा है, बिरलासॉफ्ट को जॉइन करने से पहले अंगन गुहा 19 जनवरी 1994 से दिसंबर 2022 तक Wipro Ltd के अमेरिका महाद्वीप परिचालन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO- Americas) और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य थे, इससे भी पहले वह हैदराबाद, तेलंगाना स्थित उपकरण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी Decibels Electronics Pvt Ltd में मई 1991 से दिसंबर 1993 तक मार्केटिंग कार्यकारी के रूप में कार्य किया था,

अंगन गुहा ने 1987 से 1991 तक ‘सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी’ से इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) किया हुआ है, और 2018 में ‘द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिज़नस’ विश्वविद्यालय से प्रबंधन में कार्यक्रम भी पूरा किया है, उनका बचपन का पढ़ाई मुंबई, महाराष्ट्र के ‘जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल’ से हुआ है,

बिरलासॉफ्ट के अमेरिका महाद्वीप परिचालन का सीईओ कौन है?

बिरलासॉफ्ट के अमेरिका महाद्वीप परिचालन का सीईओ रूप सिंह है, और वह कंपनी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी है, रूप सिंह सितंबर 2019 में बिरलासॉफ्ट में मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप शामिल हुआ था, फिर अक्तूबर 2019 में उसे कंपनी के अमेरिका महाद्वीप परिचालन का सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था, बिरलासॉफ्ट में शामिल होने से पहले वह अमेरिका के IBM कंपनी में तीन साल 2016 से 2019 तक बैंकिंग और वित्तीय सेवा के उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख के रूप में काम किया था, और विप्रो लिमिटेड कंपनी में 6 साल तक काम किया है, जिसमें वह 2010 से 2014 तक विप्रो के प्रबंध भागीदार और परामर्श सेवाओं के वैश्विक प्रमुख के रूप में काम किया, फिर 2014 से 2016 के बीच में वह विप्रो के सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट व्यवसाय के सीनियर उपाध्यक्ष और ग्लोबल हैड रहे थे, इसके अलावा उसके पास लंदन, इंग्लैंड स्थित प्रबंधन परामर्श और आईटी परामर्श कंपनी Capco में भी 1 साल तक काम करने का अनुभव है,  

बिरलासॉफ्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी कौन है?

बिरलासॉफ्ट के वर्तमान मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) कामिनी शाह है, उन्होने CFO के रूप में बिरलासॉफ्ट को 4 अप्रैल 2023 में जॉइन किया था, इस कंपनी में शामिल होने से पहले कामिनी के पास विप्रो लिमिटेड और एम्फैसिस लिमिटेड जैसे टॉप भारतीय आईटी कंपनी में कार्य करने की अनुभव है, वह विप्रो में जनवरी 2017 से जनवरी 2023 तक और एम्फैसिस में जून 2014 से जनवरी 2017 तक काम की है, इसके अलावा कामिनी ने हेवलेट-पैकर्ड (HP), GE Energy (अब GE Power) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे बड़े-बड़े कंपनियों में काम कर चुकी है,

कामिनी के पास 25 से अधिक सालों का बड़े-बड़े कंपनियों के वित्तीय विभाग में कार्य करने की अनुभव है, कामिनी ने 1987 से 1990 के बीच में चेन्नई, तमिलनाडू में स्थित ‘Ethiraj Collage’ से अकाउंटिंग एंड फ़ाइनेंस में B.Com किया है, और 1990 से 1993 के बीच में ‘The Institute of Chartered Accountants of India’ (ICAI) से फ़ाइनेंस में CA की हुई है,

बिरलासॉफ्ट किस लिए प्रसिद्ध है?

बिरलासॉफ्ट अपने ग्राहकों के तकनीकी बुनियादी ढांचे को अनुकूलित और प्रबंधित करने के लिए एप्लिकेशन विकास, एंटरप्राइज़ समाधान, क्लाउड सेवाएँ, साइबर सुरक्षा, डिजिटल इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और परामर्श सहित कई सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है, यह कंपनी आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और रोबोटिक्स प्रोसैस ऑटोमेशन जैसे नवीन टेक्नोलोजियों पर अपनी विशेषज्ञता के लिए भी प्रसिद्ध है, जो तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य में अपने ग्राहकों की दक्षता और उत्पादकता को बढ़ाने में मदद प्रदान करता है,

बिरलासॉफ्ट का पुराना नाम क्या है?

बिरलासॉफ्ट के निगमन के आधार पर इसका पुराना नाम KPIT Infosystems Ltd. था, इस KPIT की स्थापना एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी फ़र्म ‘Kirtane & Pandit Charted Accountents’ (KPCA) के एक टेक्नॉलॉजी सेवा शाखा के रूप में हुआ था, हालांकि बिरलासॉफ्ट को 1995 में सीके बिरला समूह द्वारा बिरलासॉफ्ट के नाम से ही स्थापित किया गया था,

बिरलासॉफ्ट का राजस्व-

नीचे बिरलासॉफ्ट लिमिटेड के एक साल के अंदर कमाई की राशि दिया गया है, राशि भारतीय करोड़ रुपया में है-

बिरलासॉफ्ट किस प्रकार का कंपनी है?

बिरलासॉफ्ट एक सार्वजनिक (पब्लिक) कंपनी है, क्योंकि यह भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज में सूचीबद्ध है, यह कंपनी भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज पर पहली बार 24 नवंबर 1999 को सूचीबद्ध हुआ था, और यह NSE पर BISOFT और BSE पर 532400 के प्रतीक के तहत कारोबार करता है,

बिरलासॉफ्ट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न-

दिसंबर 2024 के अनुसार बिरलासॉफ्ट के शेयर निम्न प्रकार से वितरित है-

दिसंबर 2024 के अनुसार बिरलासॉफ्ट में सबसे ज्यादा (38.95%) हिस्सेदारी इसके प्रमॉटर समूह में है, इस कंपनी के प्रमॉटर समूह के हिस्सेदारी निम्न प्रकार है-

बिरलासॉफ्ट क्या काम करता है? क्या बनाता है?

बिरलासॉफ्ट ग्राहकों के विभिन्न जरूरतों को पूरा करने, जटिल समस्याओं को समाधान करने और स्वचालित करने के लिए डिजिटल तकनीकी पर काम करता है, और ग्राहकों के आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म, समाधान और परामर्श सेवा प्रदान करता है, यह कंपनी नवीन टेक्नॉलॉजी जैसे आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और ब्लॉकचैन इत्यादि में अपनी विशेषज्ञता के आधार पर व्यवसायों के डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुव्यवस्थित तरीके से प्रबंधित करता है, बिरलासॉफ्ट अलग-अलग उद्दमों के जरूरत के हिसाब से उनके लिए सॉफ्टवेयर बनाता है, और उनका परीक्षण से लेकर सक्षम तरीके से तैनात करके उसका रखरखाव का काम भी करता है,

सेवाएँ-

कंपनी के डिजिटल सेवाएँ नीचे इस प्रकार है-

  • इंटेलिजेंट ऑटोमेशन
  • डेटा विश्लेषण
  • ग्राहक अनुभव
  • कन्नेक्टेड प्रोडक्टस
  • क्लाउड
  • ब्लॉकचैन
  • जेनेरेटिव आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस
  • साइबर सुरक्षा
  • परामर्श

बिरलासॉफ्ट के ‘एंटरप्राइज़ टेक्नोलोजीज और सेवाएँ’ में से कुछ इस प्रकार है-

  • ग्राहक संबंध प्रबंधन (CRM)
  • उत्पाद जीवन चक्र प्रबंधन (PLM)
  • आपूर्ति शृंखला प्रबंधन (SCM)
  • विनिर्माण निष्पादन प्रणाली (MES)
  • परीक्षण
  • एप्लिकेशन्स प्रबंधन
  • आईटी परिवर्तन
  • बुनियादी ढांचा और क्लाउड टेक्नॉलॉजी
  • पर्यावरण, सामाजिक और शासन
  • Systems, Applications, Products & Processing (SAP)
  • Infor
  • Google Cloud
  • अमेजन वेब सेवाएँ (AWS)
  • Microsoft
  • PTC
  • Oracle and JS Edwards

सेवा क्षेत्र-

यह कंपनी कई तरह के उद्दोगों को अपनी टेक्नोलोजी समाधान प्रदान करता है, उनमें से कुछ नीचे दिया गया है-

  • बैंकिंग
  • विनिर्माण
  • हाई-टेक
  • पूंजी बाजार
  • बीमा
  • ऊर्जा एवं संसाधन
  • मीडिया और मनोरंजन
  • जीव विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल
  • दैनिक जीवन उपयोगिताओं

बिरलासॉफ्ट द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनियाँ-

नीचे दिये गए अधिग्रहण पूर्व में कंपनी के अन्य नामों द्वारा अधिग्रहण किया गया था, जो अब बिरलासॉफ्ट के सहायक कंपनी के रूप में काम कर रहा है, या बिरलासॉफ्ट में पूरी तरह से विलय हो गया है, कंपनी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण अधिग्रहण नीचे इस प्रकार है-

बिरलासॉफ्ट की सहायक कंपनियाँ-

बिरलासॉफ्ट के 2021-22 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उनके सहायक कंपनियाँ नीचे इस प्रकार है-

बिरलासॉफ्ट का इतिहास-

वर्ष 1990 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक टेक्नॉलॉजी कंपनी KPIT Infosystems की स्थापना होती है, फिर 1995 में सीके बिरला समूह ने बिरलासॉफ्ट नाम से एक आईटी कंपनी की स्थापना करती है, बिरलासॉफ्ट कंपनी का KPIT के रूप में यात्रा इस प्रकार है-

1995

सीके बिरला समूह द्वारा बिरलासॉफ्ट की स्थापना होती है,

1999-

1999 में बिरलासॉफ्ट ने (तब KPIT Infosystems) ने अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) पेश किया और 24 नवंबर 1999 को भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज पर सूचीबद्ध हो जाता है,

2001-

कंपनी ने एम्बेडेड टेक्नोलोजी और बिज़नस इंटेलिजेंस पर ध्यान केन्द्रित करने की योजना बनाई , फिर 6 जुलाई 2001 को ऑस्ट्रेलिया स्थित एक प्रमुख मोबाइल कॉमर्स और भुगतान कंपनी MCom Solutions Inc. के साथ समझौता किया, और इसी वर्ष कंपनी ने अमेरिका और जर्मनी में अपनी परियोजनाएं की शुरुआत की,

2002-

वर्ष 2002 में KPIT Infosystems ने एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम Cummins Inc. के आईटी विभाग Cummins Infotech Ltd. को अपने साथ विलय कर लिया, जिसे माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय ने इस विलय को मंजूरी दी थी, जिसके बाद इस कंपनी के नाम को KPIT Cummins Infosystems Ltd कर दिया गया,

2003-

KPIT Cummins Infosystems Ltd ने 1.7 अमेरिकी मिलियन डॉलर में यूएसए के ह्यूस्टन स्थित कंपनी SAP परामर्श कंपनी Panex Consulting का अधिग्रहण किया, जिसमें नकद और स्टॉक विकल्पों के मिश्रण के माध्यम से तीन साल की अवधि में देय को पूरा करके Panex स्टॉक का 100 प्रतिशत खरीदने का प्रस्ताव समझौता किया,

2004-

कंपनी ने सूचित करके कहा कि उनकी इक्विटि शेयरों को मार्च 2004 को भारत का दूसरा पुराना और भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली ‘अहमदाबाद स्टॉक एक्स्चेंज’ से हटा दिया गया,

2006-

KPIT Cummins Infosystems Ltd भारत में ऑटोमोटिव के लिए थर्ड पार्टी के समाधान प्रदाता क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए 06 मार्च 2006 को बेंगलुरु स्थित CG Smith Software Pvt. Ltd. कंपनी में 38 करोड़ के पूर्ण नकद सौदे में 100% इक्विटि हासिल कर लिया,

2008-

ऑटोमोटिव एम्बेडेड और मैकनिकल इंजीनियरिंग सेवाओं के अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद हासिल करने के लिए कंपनी ने TVS Group के कंपनी Harita TVS Technologies के मैकनिकल डिज़ाइन सेवा व्यवसाय का एक बड़ा हिस्सा पर अधिग्रहण कर लिया, जिसमें कंपनी ने हरिता टीवीएस से लगभग 100 विशेष कर्मचारियों और उत्तरी अमेरिका, यूरोप और भारत में हरिता टीवीएस के 20 से अधिक ग्राहकों का भी अधिग्रहण कर लिया,

2009-

KPIT Cummins Infosystems Ltd. ने 2006 से लगातार चौथे वर्ष 2009 में भी कॉर्पोरेट गवर्नेंस 2009 में उत्कृष्टता के लिए ICSI National Award से सम्मानित किया गया,

KPIT ने पुणे स्थित एक निजी गैर सहायता प्राप्त संस्थान सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SCOE) के साथ रिसर्च एंड एकेडमिक्स समझौते पर हस्ताक्षर किया,

6 अक्तूबर 2009 को NEC Electronics Corporation और KPIT Cummins Infosystems ने मिलकर एक दूसरे के सहयोग से विभिन्न हार्डवेयर प्लेटफॉर्मों के लिए ऑटोसार 3.0-compatible सॉफ्टवेयर पैकेज को विकसित किया, यह पैकेज नए सॉफ्टवेयर विकास की आवश्यकता के बिना एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के आसान डिज़ाइन को सक्षम बनाता है, इसमें AUTOSAR Basic Software और व्यापक टूल शृंखला को शामिल किया गया है,

2010-

जर्मनी में अपनी वाहन निदान पोर्टफोलियो का विस्तार करने और मूल उपकरण निर्माताओं तक पहुँच बढ़ाने के लिए 13 अक्तूबर 2010 को कंपनी ने म्यूनिख, जर्मनी स्थित वाहन निदान और टेलीमैटिक्स विशेषज्ञ In2Soft GmbH कंपनी को अपने साथ विलय कर दिया,

KPIT ने पुणे स्थित जाली और मशीनीकृत घटकों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता Bharat Forge Ltd. के साथ ऑटोमोबाइल के लिए स्वदेशी रूप से विकसित हाइब्रिड टेक्नोलोजी समाधान के निर्माण और विपणन के लिए एक संयुक्त उद्दम की घोषणा की, यह संयुक्त उद्दम हाइब्रिड तकनीक ग्रीन हाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को कम करते हुए मौजूदा और नए दोनों वाहनों को ईंधन दक्षता और इंजन प्रदर्शन बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए Revolo नामक ऑटोमोबाइल के लिए समाधान बनाएँगे।

27 सितंबर 2010 को कंपनी ने विनिर्माण और आपूर्ति शृंखला कंपनियों को Oracle परामर्श सेवाएँ प्रदान करने वाली अमेरिका स्थित CPG Solutions, LLC को 60 करोड़ के सौदे से अधिग्रहण कर लिया,

2011-

14 फरवरी 2011 को संयुक्त अरब अमीरात मुख्यालय वाली उपभोक्ता उत्पादों की निर्माता IFFCO ने ओरेकल ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट (OTM) का उपयोग करके अपनी आपूर्ति शृंखला निष्पादन को मजबूत करने के लिए KPIT Cummins को चुना,

15 जून 2011 को कंपनी को अपने निदेशक मण्डल से एक आईटी सेवा प्रदाता कंपनी Systime Global Solutions को अधिग्रहण करने का मंजूरी मिली, जिसमें यह कंपनी Systime का 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी,

2012-

11 जुलाई 2012 को KPIT Cummins ने हुबली, कर्नाटक में Sankalp Semiconductor Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी करके Sankalp & KPIT Semiconductor Pvt. Ltd. बनाया और अपना सेमीकंडक्टर हार्डवेयर समाधान व्यवसाय शुरू किया,

2013-

11 सितंबर 2013 को KPIT Cummins Infosystems ने अपनी एक नई कॉर्पोरेट पहचान नाम और लोगो की घोषणा की, कंपनी रिब्रांडिंग प्रक्रिया के तहत 25 जुलाई 2013 से अपना नाम बदलकर ‘KPIT Technologies Limited’ कर लिया गया।

खरीद, भंडार प्रबंधन, तैनाती, लाइसेन्स अनुपालन और उपयोग की निगरानी से लेकर पूरे जीवन चक्र के दौरान ‘सॉफ्टवेयर एसेट मैनेजमेंट’ (SAM) में KPIT द्वारा कार्यान्वित सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता देने के लिए 3 अक्तूबर 2013 को KPIT को BSA । The Software Alliance से प्रतिष्ठित Werafirm-Certified दिया गया, इस तरह KPIT इस प्रमाणपत्र को पाने वाला पहला सूचीबद्ध कंपनी बन गया,

2 दिसंबर 2013 को कंपनी ने शहरों में बेहतर सार्वजनिक परिवहन बनाने के लिए भारत में बस-निर्माताओं और राज्य परिवहन उपयोगिताओं (STU) के लिए एक On-Bus Intelligent Transport Systems (ITS) को लॉंच कर दिया, यह JnNURM II विशिष्टताओं के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित होने वाला भारत का पहला ऑन-बस ITS प्रॉडक्ट रहा है,

2014-

ऑटोमोटिव, मैन्यूफैक्चरिंग और एनर्जी एंड यूटिलिटिज संगठनों के लिए प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग और आईटी परामर्श के लिए KPIT ने ‘KPIT Private Cloud, Powered by HP’ के लॉंच के साथ बुनियादी ढांचे और एप्लिकेशन प्रबंधन सेवाओं का विस्तार करना शुरू किया,

2015-

कंपनी ने 3डी डिज़ाइन सॉफ्टवेयर, 3डी डिजिटल मॉक अप और उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन (PLM) समाधानों में विश्व अग्रणी Dassault Systemes के टेक्नोलोजी उपकरण उद्दोग व्यवसाय के लिए जुड़ाव और राजस्व को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए 28 जनवरी 2015 को इस कंपनी के साथ जुड़ गए,

2016-

KPIT Technologies ने 1 दिसंबर 2016 को 9.3 मिलियन यूरो में जर्मन इंजीनियरिंग सेवा कंपनी MicroFuzzy में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल कर लिया,

2017-

इसी वर्ष KPIT Technologies के प्रोमोटरों ने Proficient Finstock LLP के माध्यम से KPIT के 4,375,452 शेयर खरीदा, जिससे कंपनी में प्रमॉटर की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 18.94 फीसदी हो गई,

2018-

29 जनवरी 2018 को बिरलासॉफ्ट ने एक संयुक्त इकाई बनाने के लिए KPIT Technologies और Birlasoft के एक साथ आने की घोषणा की, फिर अप्रैल 2018 को इस सौदे को ‘कॉम्पटिशन कमिशन ऑफ इंडिया’ द्वारा अनुमोदित किया गया, इन दोनों कंपनी के एक साथ आने यानि विलय के बाद यह दो इकाइयों में विभाजित हो गया, एक Birlasoft के नाम से डिजिटल बिजनेस आईटी सर्विसेज कंपनी और दूसरी KPIT Technologies Limited के नाम से ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग एंड मोबिलिटी सोल्युशंस कंपनी बनी,

2019-

15 अप्रैल 2019 को Birlasoft का मूल्यांकन CMMI-DEV और CMMI-SVC के लिए CMMI संस्थान की Capability Maturity Model Integration (CMMI) के परिपक्वता Level 5 पर किया गया, यह CMMI एक क्षमता सुधार ढांचा है जो संगठनों को प्रभावी प्रक्रियाओं के आवश्यक तत्व प्रदान करता है जो अंततः उनके प्रदर्शन में सुधार करते है,

किसानों के बीच व्यावहारिक परिवर्तन लाने और टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल पुआल प्रबंधन और कृषि प्रथाओं को अपनाने को बढ़ावा देने और पराली जलाने को खत्म करके हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से 12 सितंबर 2019 को बिरलासॉफ्ट ने भारतीय उद्दोग परिसंघ (CII) फ़ाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया,

14 अक्तूबर 2019 को बिरलासॉफ्ट ने इनवाकेयर कार्पोरेशन के साथ एक बहू-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिसमें बिरलासॉफ्ट सिस्टम को आधुनिक बनाकर, सर्विस डेस्क, एप्लिकेशन, सर्वर, नेटवर्क और टेलीफोनी समर्थन के प्रावधान की ज़िम्मेदारी लेते हुये इनवाकेयर के व्यवसाय परिवर्तन को गति देगा,

2020-

ग्लोबल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, क्लाउड टेक्नॉलजी सेवाएँ प्रदान करने के लिए 17 अगस्त 2020 को कॉपी डेटा प्रबंधन सॉफ्टवेयर के अग्रणी Actifio ने बिरलासॉफ्ट के साथ साझेदारी की,

बिरलासॉफ्ट ने 18 अगस्त 2020 को अपने ग्राहकों को उनकी डिजिटल यात्रा में तेजी लाने में मदद करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक वैश्विक रणनीतिक क्लाउड गठबंधन की,

बिरलासॉफ्ट ने 12 नवंबर 2020 को वैश्विक स्तर पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूर्ण स्टैट बैंकिंग-एज-ए-सर्विस समाधान प्रदान करने वाली ‘नमस्ते क्रेडिट’ (Opendoors Fintech Pvt. Ltd.) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की,

2021-

13 अप्रैल 2021 को बिरलासॉफ्ट अपने ग्राहकों को आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस आधारित टेक्नोलोजियों के साथ ग्राहक अनुभव (CX) और स्वचालित प्रोग्राम चलाने में मदद करने के लिए Pegasystems Inc. के साथ ग्लोबल प्रीमियर कन्सल्टिंग साझेदारी की शुरुआत पर ‘पेगा सेंटर ऑफ एक्सलेन्स’ लॉंच किया,

8 जून 2021 को बिरलासॉफ्ट लिमिटेड ने Regulativ.ai के साथ साझेदारी की, जिसमें दोनों मिलकर एआई/एमएल-आधारित साइबर-नियामक रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म को सह-विकसित करेंगे,

2022-

2 फरवरी 2022 को बिरलासॉफ्ट को भारत में ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ से प्रमाणित किया गया,

31 मार्च 2022 को बिरलासॉफ्ट का CMMI-DEV और CMMI-SVC के लिए CMMI संस्थान की क्षमता परिपक्वता मॉडल एकीकरण (CMMI) 2.0 के परिपक्वता Level 5 पर मूल्यांकन किया गया,

बिरलासॉफ्ट लिमिटेड ने उद्दमों को अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा में तेजी लाने में सक्षम बनाने के लिए 20 जून 2022 Google Cloud के साथ एक वैश्विक साझेदारी की, फिर 28 जुलाई 2022 को अपने डिजिटल परिदृश्य को क्लाउड में बदलने के लिए SAP के साथ RISE का लाभ उठाकर SAP के साथ अपने रिश्ते को मजबूत किया,

2023-

बिरलासॉफ्ट ने उद्दमों को अपनी डिलीवरी बढ़ाने और लागत को अनुकूलित करने में सक्षम बनाने के लिए 6 मार्च 2023 को कोयंबटूर में एक नया डिलीवरी सेंटर खोलने की घोषणा की,

उद्दमों को ऑन-प्रिमाइसेस ओरेकल जेडी एडवर्ड्स इन्स्टेंसेस को ओरेकल क्लाउड इनफ्रास्ट्रक्चर (OCI) में स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए एक एंड-टू-एंड समाधान के लिए 31 मई 2023 को Birlasoft और Oracle PaperNetwrok (OPN) ने bCloud+ लॉंच किया,

24 जुलाई 2023 को बिरलासॉफ्ट लिमिटेड ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से एक जेनरेटिव एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना की,

2024-

2 जनवरी 2024 को बिरलासॉफ्ट ने अमेरिका के बाहर सभी क्षेत्र में सभी व्यावसायिक और रणनीतिक विकास पहलों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में मंजूनाथ क्यगोनहल्ली को नियुक्त किया,

5 फरवरी 2024 को बिरलासॉफ्ट ने जेनरेटिव एआई क्षमताओं के माध्यम से उद्दमों को अपने व्यवसायों में क्रांति लाने के लिए सशक्त बनाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार Cogito को लॉंच किया,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments