About Us

नमस्कार दोस्तो hinditask ब्लॉग वेबसाइट मे आपका हार्दिक स्वागत है ! आइये हम hinditask ब्लॉग/ वेबसाइट के बारे मे जानते है –

hinditask.com एक ऐसा ब्लॉग वैबसाइट है जो विभिन्न श्रेणियों की कंपनियों के बारे मे हिन्दी मे विस्तारपूर्वक लेख लिखता है, इसके पीछे हमारे एक काबिल टीम काम कर रहे है, और भरपूर मेहनत कर रहे है  ताकि आप तक नियमित सही और सटीक जानकारी पहुँचे,

हमारी टीम में अभी फिलहाल चार लोगो का एक समूह है, जो कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपना काम कर रहे है और आप तक unique कंटैंट पहुँचाने का भरपूर प्रयास कर रहे है, हमारा मकसद हर एक जिज्ञासु पाठकों को हिन्दी मे कंपनीयों के बारे जानकारी उपलब्ध कराना है।

हम किसी भी कंपनी के बारे मे जब लेख लिखते है तो उस कंपनी के बारे में जानकारी के लिए उनके आधिकारिक वैबसाइट, इंटरनेट, न्यूज़, या अन्य स्रोत से इकट्ठा करते है और उन्हे काफी रिसर्च करने के बाद ही पब्लिश करते है।  

ध्यान देने योग्य बातें :- इस ब्लॉग/वैबसाइट में हम किसी भी कंपनी के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते है, लेकिन कुछ डेटा समय के साथ बदल सकता है, या इस लेख मे किसी भी प्रकार की त्रुटि हो सकती है इसलिए हम यह दावा नहीं करते की हमारे द्वारा लिखा गया लेख 100 प्रतिशत सही है, फिर भी हम शत प्रतिशत कोशिश करते है की आप तक सही और सटीक जानकारी पहूँचे,

हम और हमारी टीम हमेशा अपडेट रहती है और संभावित बदलने वाली डेटा पर हमेशा नजर रखती है और समय समय पर इसे अपडेट भी करती है, ताकि आप सब को सही जानकारी सही समय पर मिले,

फिर भी अगर किसी प्रकार की त्रुटि, गलत जानकारी या गड़बड़ी रह जाती है तो इसकी जानकारी के लिए आप हमें hinditask4u@gmail.com पर हमे मेल करके बता सकते है, हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने का कोशिश करेंगे।  

विज्ञापन संबंधी संपर्क, कॉपीराइट मुद्दा, गेस्ट पोस्ट या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमसे संपर्क करने के लिए hinditask4u@gmail.com पर हमे मेल करें , हम यथाशीघ्र आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे,

Hinditask वैबसाइट मे विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,

आशा करते है आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आए , आप ऐसे ही हमारे वैबसाइट विजिट करते रहिए और नए नए चीज़ों की जानकारी पाते रहिए , हम नियमित रूप से आप सब के लिए ऐसे ही आर्टिकल उपलब्ध कराते रहेगे।