Home Companies IT-Software

LTIMindtree क्या है? कंपनी के बारे में जानें-

LTIMindtree Limited एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टेक्नोलोजी परामर्श और डिजिटल समाधान कंपनी है, यह लार्सन एंड टूब्रो समूह का एक आईटी सेवा कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और प्रबंधित सेवाओं सहित व्यापक आईटी सेवाएँ प्रदान करती है, एलटीआईमाइंडट्री भारत की टॉप आईटी सेवा कंपनियों की सूची में TCS, Infosys, HCLTech, Wipro और Tech Mahindra के बाद छठे स्थान और विश्व स्तर पर 18वें स्थान पर आता है,

वर्तमान में एलटीआईमाइंडट्री का संचालन विश्व के 32 देशों में स्थित कार्यालयों से हो रहा है,

LTIMindtree का मुख्यालय कहाँ है?

LTIMindtree का मुख्यालय मुंबई शहर के व्यावसायिक जिला फोर्ट के वित्तीय जिले में स्थित बैलार्ड एस्टेट में स्थित है, 

मुख्यालय का पता-

LTIMindtree की स्थापना कब हुई थी?

LTI की स्थापना और निगमन 23 दिसंबर 1996 को कंपनीज अधिनियम, 1956 के तहत L&T Information Technology Limited के नाम से एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई थी, और Mindtree की स्थापना और निगमन 5 अगस्त 1999 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में हुआ था,   

LTIMindtree की स्थापना किसने की थी?

LTI की स्थापना भारत की बहू उद्दोग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) द्वारा एक आईटी सेवा सहायक कंपनी के रूप में की गई थी, लेकिन इस कंपनी को शुरुआत करने में Larsen & Toubro Limited के पूर्व चेयरमैन AM Naik का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जबकि Mindtree की स्थापना दस आईटी पेशेवरों द्वारा किया गया था, जो Lucent Technologies, Cambridge Technology Partners और Wipro जैसे बड़ी टेक्नॉलजी और आईटी कंपनियों में काम कर चुके थे, माइंडट्री के सह-संस्थापकों में अशोक सुता, सुब्रोतो बाग्ची, अंजन लहीरी, स्कॉट स्टेपल्स, कृष्णाकुमार नटराजन, कल्याणकुमार बनर्जी, पार्थसारथी एनएस, रोस्टोव रावणन, जनकिरमान और कामरान ओजैर थे,

LTIMindtree का मालिक कौन है?

LTIMindtree का मालिक भारत की बहुराष्ट्रीय बहू उद्दोग कंपनी Larsen & Toubro Limited (L&T) है, जिसके पास इस आईटी सेवा कंपनी में एक अकेला प्रमॉटर के रूप में मार्च 2024 में सबसे ज्यादा 20,31,69,279 शेयर है, जिससे यह 68.60 प्रतिशत हिस्सेदारी बनता है, इसके अलावा L&T ने ही LTI कंपनी की शुरुआत की थी, और अन्य आईटी कंपनी Mindtree का अधिग्रहण भी किया था,

LTIMindtree का सीईओ कौन है?

LTIMindtree का वर्तमान सीईओ और एमडी देबाशीस चटर्जी है, देबाशीस LTI और Mindtree के विलय से पहले अगस्त 2019 से ही Mindtree कंपनी के सीईओ और एमडी के रूप में कार्यरत थे, फिर दोनों कंपनियों के विलय होने के बाद भी वह इस पद पर काम करना जारी रखा है,

देबाशीस पूर्व में 1987 से 1989 तक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में जूनियर इंजीनियर, 1989 से 1996 तक टाटा कंसल्टंसी सर्विसेस लिमिटेड में एसोशिएट कंसल्टेंट, 1996 से 2011 तक कॉग्निज़ेंट टेक्नोलोजी सोल्युशंस कार्पोरेशन में, 2011 से 2012 तक आईबीएम में वाइस प्रेसिडेंट एंड सैक्टर लीडर और फिर से 2012 से 2019 तक कॉग्निज़ेंट में ग्लोबल डेलीवरी एंड डिजिटल सिस्टम्स एंड टेक्नोलोजी के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर चुके है, 

देबाशीस चटर्जी के पास कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी से मैकानिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है,

LTIMindtree का चेयरमैन कौन है?

LTIMindtree का वर्तमान चेयरमैन एल&टी समूह के चेयरमैन और एमडी शेखरीपुरम नारायणन सुब्रमण्यम (S. N. Subrahmanyam) है, जो मूल कंपनी एल&टी समूह के अन्य कंपनी L&T Metro Rail (Hyderabad) Limited और डिजिटल इंजीनियरिंग सेवा कंपनी L&T Technology Services Limited के चेयरमैन भी है, इससे पहले सुब्रमण्यम एल&टी समूह के वाइस चेयरमैन के पद पर थे, 26 जून 2024 को कंपनी के 28वीं वार्षिक आम बैठक में मानद चेयरमैन एएएम नायक के चेयरमैन पद से इस्तीफा के अपने फैसला और एस एन सुब्रमण्यम को नया चेयरमैन नियुक्त करने के घोषणा के बाद बाद एल&टी समूह ने प्रभावी रूप से 27 जून 2024 को एसएन सुब्रमण्यम को अपना चेयरमैन घोषित किया,

सुब्रमण्यम तमिलनाडू राज्य के चेन्नई शहर से ताल्लुक रखते है, एल&टी समूह कंपनी में काम करने के अलावा सुब्रमण्यम के पास अगस्त 1976 से फरवरी 2001 तक हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड में उपाध्यक्ष, फरवरी 2001 से फरवरी 2006 तक Caterpillar Inc. में, मार्च 2006 से दिसंबर 2010 तक L&T Komatsu में सीईओ के रूप में काम करने का अनुभव है, सुब्रमण्यम ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 1984 में एल&टी के प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियरिंग को जॉइन करके शुरू की थी, और वह 2011 में एल&टी बोर्ड में शामिल हुये थे,

एसएन सुब्रमण्यम ने National Institute of Technology, Kurukshetra से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और Symbiosis Institute of Business Management, Pune से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोर की डिग्री हासिल की है, उन्होने London Business School (LBS) से एक्जिक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम करके अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया है,

LTIMindree का राजस्व रिकॉर्ड-

एलटीआईमाइंडट्री का आय नीचे दिया गया, विलय से पहले 2022 तक का राजस्व LTI का दिखाया गया है-

LTIMindtree का पूरा नाम क्या है?

LTIMindtree का पूरा नाम ‘Larsen & Toubro Infotech Mindtree Limited’ है, कंपनी की शुरुआत में विलय से पहले भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने तक LTI का नाम Larsen & Toubro Infotech Limited था, फिर वर्ष 2017 में इस कंपनी के नाम को संक्षिप्त रूप में बदलकर LTI कर दिया गया था,

LTIMindtree का पुराना नाम क्या है?

LTIMindtree का पुराना नाम दो आईटी सेवा कंपनियों के शुरुआती नाम से जुड़ा है, क्योंकि पूर्व में LTI और Mindtree दो अलग-अलग स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम कर रहा था, वर्ष 1999 में LTI को L&T समूह द्वारा पहली बार L&T Information Technology Limited के नाम से शुरू किया गया था, फिर 2001-02 के दौरान इसे L&T Infotech कर दिया गया, इसके बाद 2017 में इसे LTI कर दिया गया था, Mindtree को वर्ष 1995 में Mindtree Consulting Private Limited नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था, जिसे बाद में Mindtree Limited का नाम दिया गया था,

LTIMindtree किस प्रकार का कंपनी है?

LTIMindtree एक नई प्रकार की टेक्नोलॉजी परामर्श और डिजिटल सेवा कंपनी है, यह कंपनी एक पब्लिक कंपनी है, जिसका शेयर भारतीय स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर सूचीबद्ध है, LTI 2016 में, और Mindtree 2007 में पहली बार भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ था, नवंबर 2022 में विलय के बाद इन दोनों कंपनी एक हो गए थे, तब Mindtree के शेयरों को डिलिस्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यह कंपनी NSE पर LTIM और BSE पर 540005 के प्रतीक के तहत स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार करता है,     

LTIMindtree किस लिए प्रसिद्ध है?

एलटीआईमाइंडट्री अंतरराष्ट्रीय मानकों और सर्वोत्तम प्रेक्टिसों का पालन करते हुये उच्च-गुणवत्ता वाली आईटी सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों के जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अत्याधुनिक समाधान प्रदान करता है, और रिसर्च और डेव्लपमेंट पर भी महत्वपूर्ण रूप से निवेश करता है, इसके अलावा L&T समूह के एक सहायक कंपनी के हिस्से के रूप में इस कंपनी को मजबूत वित्तीय समर्थन और स्थिरता का लाभ मिलता है,

LTIMindtree का रैंक क्या है?

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत में एलटीआईमाइंडट्री का रैंक पांचवें स्थान पर है, और राजस्व के हिसाब से TCS, Infosys, HCLTech, Wipro और Tech Mahindra के बाद छठे स्थान पर रैंक कर रहा है,

क्या LTIMindtree टियर 1 कंपनी है?

जी हाँ, आईटी सेवाओं और परामर्श उद्दोग के भीतर एलटीआईमाइंडट्री एक टियर 1 कंपनी है, क्योंकि यह कंपनी कई देशों में काम करती है, कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित वैश्विक ग्राहकों को सेवाएँ देती है, अंतराष्ट्रीय मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करते हुये उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करती है, इनके कई हाई-प्रोफ़ाइल ग्राहक है, नवाचार, रिसर्च और विकास पर भी निवेश करता है और बहुराष्ट्रीय बहू उद्दोग L&T समूह के सहायक कंपनी होने के कारण इस कंपनी को मजबूत वित्तीय समर्थन और स्थिरता का लाभ मिलता है, और यह भारत की टॉप 6 आईटी दिग्गज कंपनियों में से एक है,

LTIMindtree क्या करता है?

एलटीआईमाइन्डट्री ग्राहकों के डिजिटल समस्या का समाधान करने और व्यवसाय संचालन को बढ़ाने के लिए के लिए आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे नई डिजिटल तकनीकों को लागू करता है, यह कंपनी व्यवसायों के व्यवसाय को डिजिटल दुनिया में लाने और उसका प्रबंधन करने के लिए एप्लिकेशन डेव्लपमेंट, रखरखाव और बुनियादी ढांचा सहित व्यापक आईटी सेवाएँ प्रदान करता है,

LTIMindtree के सेवाएँ-

एलटीआईमाइंडट्री आईटी क्षेत्र के लगभग सभी प्रकार के सेवाएँ प्रदान करता है, उनमें से कुछ निम्नलिखित है-

  • टेक्नोलॉजी और डेटा परामर्श
  • कृत्रिम बुद्धिमता और स्वचालन
  • रणनीति, अनुभव और अनुप्रयुक्त नवाचार
  • ईएसजी और स्थिरता तकनीक परामर्श
  • संगठनात्मक परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  • वैल्यू इंजीनियरिंग
  • क्लाउड और बुनियादी ढांचे सेवाएँ
  • अनुभव डिज़ाइन और नवाचार
  • डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स
  • ब्लॉकचैन
  • अनुभव चैनल
  • इमर्सिव और संज्ञानात्मक अनुभव
  • डिजिटल एकीकरण और प्रक्रिया स्वचालन
  • प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग
  • लो कोड
  • साइबर सुरक्षा
  • डाटा और विश्लेषण
  • डिजिटल इंजीनियरिंग
  • एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन
  • रोबोटिक प्रक्रिया स्वचालन
  • प्लेटफॉर्म संचालन

LTIMindtree के सेवा क्षेत्र-

एलटीआईमाइंडट्री निम्न प्रकार के उद्दोग क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान करती है-

  • बैंकिंग और वित्तीय सेवा
  • संचार, मीडिया और मनोरंजन
  • एनर्जि
  • यूटिलिटीज
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • हाई-टेक
  • बीमा
  • जीव विज्ञान
  • यात्रा, परिवहन, और आतिथ्य
  • ऐरोस्पेस और रक्षा
  • ऑटोमोटिव
  • इंजीनियरिंग और निर्माण
  • इंडस्ट्रियल उत्पादन
  • प्रक्रिया विनिर्माण

LTIMindtree द्वारा अधिग्रहित कंपनियाँ-

एलटीआईमाइंडट्री द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनियों की सूची निम्नलिखित है, जिसमें अधिग्रहण कंपनी का नाम, अधिग्रहण तारीख और अधिग्रहण के लिए भुगतान की गई राशि दिया गया, नीचे दिये गए कंपनियों में से कुछ वर्तमान में एलटीआईमाइंडट्री के सहायक कंपनी के रूप में कार्य कर रहा है और कुछ इस मूल कंपनी में पूरी तरह से विलय हो गया है-

LTIMindtree की सहायक कंपनियाँ-

एलटीआईमाइंडट्री के सहायक कंपनियों के नाम और उसके संबन्धित देश या शहर नीचे दिया गया है-

LTIMindtree का इतिहास-

दिसंबर 1996 को भारत के बहुराष्ट्रीय बहू उद्दोग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) द्वारा एक आईटी सेवा सहायक कंपनी ‘L&T Information Technology Limited’ की स्थापना होती है, जिसे क्लाउड पर माइग्रेशन में मदद, सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस, पूर्वानुमानित डेटा विश्लेषण के माध्यम से वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग और बीमा संचालन का प्रबंधन, लोगों को दूर से काम करने के साथ बड़े व्यवसाय संचालन का प्रबंधन करने जैसे सुविधा को प्रदान करने के लिए शुरुआत किया गया था,

2001-02 में एलएंडटी समूह के चेयरमैन Anil Manibhai Naik के नेतृत्व में कंपनी के नाम को ‘L&T Information Technology Limited’ से ‘L&T Infotech Limited’ कर दिया गया,

अगस्त 2013 को एलएंडटी के 68वीं वार्षिकी आम बैठक (AGM) के दौरान एलएंडटी समूह के चेयरमैन एएम नाइक ने मूल कंपनी एलएंडटी के एक नई सहायक इंजीनियरिंग सेवा कंपनी ‘L&T Technology Services’ की स्थापना की योजना बनाई, जिसके बाद 2013-14 के दौरान ‘एलएंडटी इन्फोटिक लिमिटेड’ के इंजीनियरिंग सेवा खंड को ‘एलएंडटी टेक्नोलोजी सर्विसेस’ ने अधिग्रहण कर लिया,

एलएंडटी इन्फोटिक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) सब्सक्राइब के लिए 11 जुलाई 2016 को खुला और 13 जुलाई 2016 को बंद हो गया था, जिसके बाद 21 जुलाई 2016 को यह कंपनी भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज BSE पर सूचीबद्ध हो गया, इस तरह यह कंपनी एक सार्वजनिक कंपनी बन गई, इस कंपनी को भारतीय स्टॉक मार्केट में सफलतापूर्वक सूचीबद्ध कराने में पूर्व सीईओ और एमडी संजय जलोना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होने 15 साल तक इंफ़ोसिस में काम करके अगस्त 2015 को एलएंडटी इन्फोटिक जॉइन किया था, 2016 में कंपनी के लिस्टिंग के बाद जलोना ने मई 2017 में ‘Let’s Solve’ के टैगलाइन के साथ कंपनी को ‘LTI’ के रूप में रिब्रांड करने में मदद की,

Mindtree का इतिहास

माइंडट्री का शुरुआती नाम माइंडट्री कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ था, जिसका मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बंगलोर शहर में था,

माइंडट्री का स्थापना अगस्त 1999 को दस आईटी पेशेवरों अशोक सुता, सुब्रोतो बाग्ची, कृष्णाकुमार नटराजन, अंजन लहरी, कल्याणकुमार बनर्जी, पार्थसारथी एनएस, स्कॉट स्टेपल्स, जनाकिरमान, रोस्टोव रावणन और कमरान ओजाइर द्वारा किया गया, इस कंपनी का आईपीओ 9 फरवरी को आया और 14 फरवरी 2007 को बंद हुआ, जिसके बाद इस कंपनी का शेयर 7 मार्च 2007 को भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज पर सूचीबद्ध हो गया,

28 सितंबर 2012 को माइंडट्री ने ‘Welcome to possible’ टैगलाइन के साथ एक नई ब्रांड पहचान और लोगो को लॉंच किया, कंपनी के इस लोगो की डिज़ाइन अमेरिकी आधारित ब्रांड रणनीति और डिज़ाइन कंपनी Siegel+Gale ने किया था, 2012 में ही कंपनी ने फ्लॉरिडा के गेन्सविले में अपना पहला यू.एस. डिलिवरी केंद्र (USDC) स्थापित की, 2017 तक कंपनी का संचालन 17 से ज्यादा देशों में 43 कार्यालयों से हो रहा था,

Mindtree का विलय

27 जून 2019 के एक रिपोर्ट के अनुसार LTI के मूल कंपनी L&T ने Mindtree में अपने हिस्सेदारी को 60% बढ़ाकर इस कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, इस तरह Mindtree लार्सन एंड टूब्रो की दूसरी आईटी सेवा सहायक कंपनी बन गई, जिसके बाद एलटीआई और माइंडट्री के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 मई 2022 को अपनी-अपनी बैठकों में L&T समूह के तहत इन दोनों स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध आईटी सेवा कंपनियों LTI और Mindtree को एकीकरण करने की योजना को मंजूरी दे दी, प्रस्तावित योजना के अनुसार इन दोनों कंपनियों के एकीकरण या विलय होने पर माइन्डट्री के सभी शेयरधारकों को Mindtree के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए LTI के 73 शेयरों के अनुपात में LTI के शेयर जारी किए जाने है, और L&T Limited के पास LTI का 68.73 प्रतिशत हिस्सा होगा, इस समय तक LTI और Mindtree दोनों स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखा,

नवंबर 2022 को एलटीआई और माइंडट्री का विलय पूरा हो गया, जिसके बाद इस संयुक्त इकाई को LTIMindtree का नाम दिया गया, इन दोनों कंपनियों के विलय के बाद यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से पाँचवीं और राजस्व के हिसाब से छठी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा कंपनी बन गई, विलय पूरा होने के पारित प्रस्ताव के अनुसार माइंडट्री के शेयरों को डीलिस्ट कर दिया गया और शेयरधारकों को माइंडट्री के हर 100 शेयरों के लिए एलटीआई के 73 शेयर आवंटित किए गए, और मूल कंपनी L&T के पास LTIMindtree में 68.73% हिस्सेदारी था,    

LTIMindtree की वैश्विक उपस्थिती-

मार्च 2024 तक एलटीआईमाइंडट्री विश्व के कई देशों में अपनी कार्यालयों को स्थापित किया है, कंपनी के कार्यालय निम्न देश या शहर में उपस्थित है-

  • भारत – मुंबई, बैंग्लोर, पुणे, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, कोची, कोइंबटोर, मैसूर, इंदौर, भुवनेश्वर, वारंगल,
  • एशिया प्रशांत– जापान, मलेशिया, फ़िलीपिन्स, ताइवान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, चाइना
  • मध्य एशिया – सऊदी अरबिया, कतर, संयुक्त अरब अमीरात
  • उत्तर अमेरिका – संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, कोस्टा रिका, मेक्सिको
  • यूरोप – यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड्स, स्पेन, नॉर्वे, आयरलैंड, साइप्रस, बेल्जियम, डेन्मार्क, फ़िनलेंड, रोमानिया
  • अफ्रीका – दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को

अक्सर पुछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  • क्या LTIMindtree एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है?

जी हाँ, LTIMindtree एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेवा और परामर्श कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है, कंपनी का संचालन विश्व के कई देशों में स्थित शाखा कार्यालयों से हो रहा है, इस कंपनी का ग्राहक विश्व के कई देशों से है, और उनके कार्यालयों में 81,000 से अधिक काम करने वाले कर्मचारी है,   

  • LTI का पूरा नाम क्या है?

LTI का पूरा नाम ‘लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक’ है,

  • Mindtree का पूरा नाम क्या है?

पूर्व में माइंडट्री कंपनी का नाम ‘माइंडट्री लिमिटेड’ था,

  • LTI का पुराना नाम क्या है?

LTI का पुराना नाम ‘एल&टी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड’ था, जिसे बाद में ‘लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक लिमिटेड’ कर दिया गया था,

  • Mindtree का पुराना नाम क्या है?

माइंडट्री का पुराना नाम ‘माइंडट्री कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ था,

  • Mindtree का नया नाम क्या है?

2022 में LTI के साथ विलय होने के बाद माइंडट्री का नया नाम एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड हो गया है,

  • LTI का नया नाम क्या है?

LTI और Mindtree के विलय के बाद इसका नया नाम ‘एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड’ है,

  • LTI और L&T में क्या अंतर है?

LTI एक आईटी कंपनी है, जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेवाएं और कंप्युटर प्रोग्रामिंग से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है, और यह एल&टी समूह का एक सहायक कंपनी है, जबकि L&T एक बहु उद्दोग कंपनी है, जिसके पास भारी उद्दोग, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, विनिर्माण, निर्माण, बिजली, सूचना प्रोद्दोगिकी, सैन्य और वित्तीय सेवाओं की कई सारी सहायक कंपनियाँ है, उसमें से एक LTI भी है,

  • क्या LTI और Mindtree एक ही है?

2019 में L&T द्वारा Mindtree का 31% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदकर इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 61% का अधिग्रहण कर लिया था, जिसके बाद 6 मई 2022 को LTI और Mindtree के अपनी-अपनी बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इन दोनों कंपनियों का समामेलन करने की योजना को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद नवंबर 2022 में इन दोनों को विलय कर दिया गया और इसका नाम LTIMindtree कर दिया गया,

  • LTIMindtree का मालिक कौन है?

एलटीआईमाइंडट्री का मालिक उसका मूल कंपनी Larsen & Toubro Limited है,

  • LTIMindtree और L&T Technology Services में क्या अंतर है?

यह दोनों भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड’ की सहायक कंपनियाँ है, LTIMindtree एक आईटी सेवा और परामर्श कंपनी है, जबकि L&T Technology Services एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास सेवा प्रदान करती है,

  • क्या LTIMindtree, Tech Mahindra से बेहतर है?

एलटीआईमाइंडट्री और टेक महिंद्रा दोनों ही भारत की दिग्गज आईटी कंपनियाँ है, भारतीय कंपनी की तुलना में राजस्व के हिसाब से टेक महिंद्रा 51,996 करोड़ (FY24 में) रुपए के साथ पांचवें स्थान पर है, और एलटीआईमाइंडट्री 35,517 करोड़ (FY24 में) रुपए के साथ छठे स्थान पर है, जबकि बाजार पूंजीकरण के मामले में एलटीआईमाइंडट्री पांचवें और टेक महिंद्रा छठे स्थान पर है,

  • LTIMindtree कितना बड़ा है?

भारतीय आईटी सेवा कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एलटीआईमाइंडट्री 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है, और यह भारत की 4.99 लाख करोड़ (जुलाई 2024 में) बाजार पूंजी वाली बहुराष्ट्रीय बहू उद्दोग कंपनी ‘L&T Limited’ की सहायक कंपनी है, वर्तमान में एलटीआईमाइन्डट्री का उपस्थिती भारत के अलावा 31 और अन्य देशों में है, वित्तीय वर्ष 2024 के अनुसार इस कंपनी में विभिन्न देशों में स्थित कार्यालयों से कुल 81,650 पेशेवर काम कर रहे है,

  • क्या LTIMindtree लार्ज कैप कंपनी है?

जी हाँ, एलटीआईमाइंडट्री एक लार्ज कैप कंपनी है, क्योंकि इसकी बाजार पूंजीकरण 10 बिलियन डॉलर से अधिक है, और अच्छी तरह से स्थापित और वित्तीय रूप से स्थिर है, इसके साथ-साथ यह विभिन्न उद्दोगों में बड़े, हाई-प्रोफ़ाइल ग्राहकों के साथ काम करता है,

  • L&T ने Mindtree के लिए कितना भुगतान किया है?

2022 तक माइंडट्री का पूरी तरह से अधिग्रहण करने के लिए एल&टी ने संयुक्त रूप से लगभग 11,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, 2019 में 980 रुपए प्रति शेयर पर 31% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश में भुगतान किया गया 4,988.82 करोड़ रुपए को भी शामिल किया गया है,

  • क्या Mindtree को L&T ने अपने कब्जे में ले लिया है?

एल&टी द्वारा माइंडट्री का अधिकतम हिस्सेदारी लेने के बाद मई 2022 में एलटीआई और माइंडट्री का विलय योजना के घोषणा के बाद 14 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई और बेंगलुरु बेंच ने अलग-अलग आदेशों के जरिये दोनों कंपनियों के बीच विलय और व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी, जिसके बाद से ये दोनों कंपनियाँ विलय वाली इकाई LTIMindtree के रूप में काम कर रही है,

  • LTIMindtree के प्रमॉटर कौन है?

एलटीआईमाइंडट्री के प्रमॉटर उनका मूल कंपनी ‘लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड’ है,

  • क्या LTIMindtree प्रॉडक्ट आधारित कंपनी है?

एलटीआईमाइंडट्री एक सेवा आधारित कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और प्रबंधित सेवाओं सहित व्यापक आईटी सेवाएँ प्रदान करती है,

  • LTI और Mindtree एक क्यों हो गए?

2022 में इन दोनों कंपनियों का विलय के आधार पर यह अपनी आकार बढ़ाने और कई अलग-अलग देशों के ग्राहकों तक पहुँच बनाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए इन दोनों कंपनियों ने अपनी ताकतों को मिलाकर एक हो गए है, और LTIMindtree के रूप में काम कर रहे है,