3i Infotech क्या है? कंपनी के बारे जानें-

3i इन्फोटेक लिमिटेड एक वैश्विक सूचना प्रोद्योगिकी और परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत मे है, 3i इन्फोटेक के 15 देशो मे 30 से अधिक कार्यालय मे लगभग 6000 से अधिक उच्च कुशल कर्मचारी कार्यरत है, तथा कंपनी के 4 महाद्वीपों के 50 से अधिक देशो मे लगभग 1000 से अधिक सक्रिय ग्राहक है,

कंपनी BFSI, हेल्थकेयर, विनिर्मान, खुदरा, आदि सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, कंपनी डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए निम्न सेवाएँ भी प्रदान करती है – AI, (Artificial Intelligence) Blockchain, RPA (Robotic Process Automation), Low-code development, IoT (Internet of Things), Cloud Computing, आदि  

कंपनी का कारोबार उतरी अमेरिका, भारत, एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, सऊदी अरब साम्राज्य, और दक्षिण एशिया जैसे भौगोलिक क्षेत्र मे मजबूत पकड़ और ग्राहक आधार है,

चलिये आगे जानते है कंपनी के बारे मे बिस्तार से –

3i infotech का मुख्यालय कहाँ है ?

3i Infotech का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई के बगल में एक नियोजित शहर नेवी मुंबई में है,

3i infotech का पंजीकृत पता –

3i infotech का कॉर्पोरेट पता –

3i infotech कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?

3i infotech कंपनी की शुरुआत 1993 मे ICICI की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप मे हुई थी, इसकी शुरुवात मुंबई शहर, भारत से हुई थी, शुरुवात मे इस कंपनी को ICICI Investor Services Limited के नाम से शामिल किया गया था,

इस कंपनी को शुरू करने मे पद्मनाभन अय्यर का एक अहम योगदान रहा है, शुरुवात मे कंपनी को ICICI Investors Limited के नाम से निगमित किया गया था, कंपनी को स्थापित करने का मुख्य उदेश्य – शेयरधरोकों, ब्रांडधरोकों, और जमाकर्तावों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करके ICICI Investors परिवार को सेवा प्रदान करना था, लेकिन कंपनी आज भारत की प्रसिद्ध आईटी और परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी बन गयी,    

3i infotech का CEO कौन है ?

3i infotech limited का प्रबन्धक निर्देशक और सीईओ श्री थॉमप्सन पी. ज्ञानम है, थॉमप्सन पी. ज्ञानम इस कंपनी मे मार्च 2021 से कार्यरत है, इन्होने कॉर्पोरेट जगत मे 2001 मे प्रवेश किया था, इनके पास आईटी, और टेलीकॉम उद्योग के क्षेत्र मे लगभग 27 वर्षो से अधिक का अच्छा खासा अनुभव है,

3i infotech मे काम करने के पूर्व थॉमप्सन ज्ञानम कई सारे वैश्विक संगठनो मे जैसे – डाटालाइन रिसर्च टेक्नोलोजिस, बिट बाइट्स सोल्यूशंस, डानाहेर विल्लेट्ट इंटरनेशनल, हेवलेट पैकर्ड, वोडाफ़ोन, हेक्सावेर टेक्नोलॉजी, टाटा बिज़नेस सपोर्ट सर्विसेस, लेबरा, एगिस स्टारटेक ग्लोबल, और कनेक्ट बिजनेस सोल्यूशंस, आदि मे काम किया है,

इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा 1975-1989 के दशक मे अल्फा स्कूल चेन्नई से और उच्च शिक्षा कम्प्युटर साइन्स एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गिंडी चेन्नई से की है,

3i infotech का पुराना नाम क्या है?

3i infotech का पुराना नाम ICICI infotech limited के नाम से जाना जाता था, बाद मे इसे वर्ष 2005 मे नाम बदलकर अभी वर्तमान नाम 3i infotech limited कर दिया,

3i infotech मे 3i का मतलब क्या है?

3i infotech मे 3i का मतलब (3i) Innovation, Insight and Integrity इसका मतलब है ये तीन आई कंपनी की नवाचार, अंतर्दृष्टि और अखंडता की मूल्य को दर्शाता है, 

3i infotech का आय –

3i infotech का वार्षिक कमाई और लाभ और घाटा निम्न प्रकार है-

3i infotech के शेयरहोल्डर पैटर्न–

दिसंबर 2024 के रिपोर्ट के अनुसार 3i infotech का हिस्सेदारी विवरण इस प्रकार है –

3i infotech क्या काम करता है?

3i इंफ़ोटेक लिमिटेड एक वैश्विक सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी है, जो आईटी समाधान और परामर्श सेवाएँ प्रदान करता है, इसकी पेशकशो मे निम्नलिखित सेवाएँ शामिल है – सॉफ्टवेर विकास, आईटी परामर्श, एप्लिकेशन प्रबंधन, बुनियादी ढांचा प्रबंधन और बिज़नस प्रोसैस आउटसोर्सिंग आदि, इसके आलवा कंपनी विभिन्न उद्योग क्षेत्र मे भी अपनी सेवाएँ प्रदान करता है जैसे – बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ, विनिर्माण, खुदरा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सरकारी क्षेत्र, टेलिकॉम, मीडिया और मनोरंजन आदि शामिल है, 

3i infotech के सेवाएँ –

3i infotech के सेवाएँ निम्नलिखित है नीचे सूचीबद्ध है –

  • Consulting
  • Cloud Transformation
  • Infrastructure Transformation & Management Services
  • Data & Analytics Services
  • Quality Assurance Services
  • Business Process & Professional Services
  • Blockchain Services
  • Cybersecurity Services
  • Enterprise Services
  • Digital Business Services
  • Future Tech
  • Application & Automation

3i infotech कौन – कौन सा उद्योग क्षेत्र मे अपनी सेवाएँ प्रदान करता है?

कंपनी कई सारे उद्दोग क्षेत्र मे अपनी सेवाएँ देता है उनमे से कुछ सेवाएँ नीचे सूचीबद्ध है –

  • गवर्नमेंट
  • जनता क्षेत्र
  • बैंकिंग और वित्तीय
  • बीमा
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • विनिर्माण
  • शिक्षा
  • खुदरा
  • टेलिकॉम मीडिया और मनोरंजन

3i infotech के सहायक कंपनी कौन कौन सा है?

2022-23 के रिपोर्ट के अनुसार 3i infotech के सहायक कंपनी इस प्रकार से है –

3i infotech का इतिहास –

आइए हम जानते है 3i infotech कंपनी का इतिहास ये तो हम सभी जानते ही हैं की 3i infotech एक भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी और परामर्श सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जो पूरे विश्वभर मे लोगो को अपनी सेवाएँ प्रदान करती है चलिये आगे जानते है कंपनी का इतिहास बिस्तर से –

प्रारम्भिक वर्ष –

3i infotech कंपनी को वर्ष 1993 मे ICICI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप मे स्थापित  किया गया था, कंपनी को शुरू करने का मुख्य उदेश्य – शेयरधारकों, ब्रांडधारकों और जमकर्ताओं कों उच्चा गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करके ICICI निवेशक परिवार कों सेवा प्रदान करना था, यही मुख्य कारण था कंपनी को शुरू करने का, उस वक्त कंपनी को विशेष रूप से ICICI बैंक के कार्यालय मे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया था, कंपनी ने उस वक्त अपने काम को बखूबी निभाया और कंपनी अब एक प्रशिद्ध वैश्विक प्रौद्योगिकी खिलाड़ी बन कर उभर,  

शुरुवात मे कंपनी का नाम ICICI इन्वैस्टर सर्विसेस के नाम से जाना जाता था, उस वक्त कंपनी मुख्य रूप से  ICICI/ICICI बैंक और उनकी कुछ सहायक कंपनीयों और सहयोगी के लिए बैंक ऑफिस प्रोसेसिंग सेवा के रूप मे काम करना प्रारम्भ किया, उसके बाद   

वर्ष 1999 के अंत तक कंपनी ने अपना व्यवसाय कों बिस्तर किया और सूचना प्रोद्योगिकी व्यवसाय के क्षेत्र मे प्रवेश किया जिसमे कंपनी निम्नलिखित सेवाएँ देने लगी – सॉफ्टवेर विकास और सेवाएँ, अवसंरचना और नेटवर्क प्रबंधन, और आईटी सक्षम बीपीओ सेवाएँ आदि शामिल है

2002 –

मार्च 2002 को ICICI ने कंपनी का अधिकांश शेयर बेच दिया जिस वजह से कंपनी अब ICICI का सहायक कंपनी नहीं रहा I कंपनी अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को मजबुत करने तथा अपने व्यवसाय को वैश्विक स्तर तक बिस्तार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया मे एक ICICI infotech pvt. नामक सहायक कंपनी का गठन किया I इसी वर्ष के दौरान कंपनी ने दो व्यवसायों का अधिग्रहण भी किया दुबई की INSYST Technologies (MEA) BVI Ltd, को और भारत की INSYST Businesses Technologies Ltd, को,

इसी वर्ष कंपनी ने अपना नाम (पूर्ण मे जो ज्ञात ICICI investors services) से बदलकर ICICI infotech services limited कर लिया,

2003 –

कंपनी को नेपाल बैंक और सिंगापूर की पीएलसी जैसे विदेशी बैंको से 2.35 मिलयन डॉलर का अनुबंधन प्राप्त हुआ,

2004 –

इसी वर्ष कंपनी ने अमेरिका की गेरबर टेक्नोलॉजी जो विमान के आंतरिक सजावटी और परिवहन उद्योगो के लिए प्रिंटिंग सिस्टम का निर्माण करती है उनके साथ गठबंधन किया,

इसी वर्ष कंपनी को TTK समूह के TTK Prestige limited के लिए ERP II समाधान ओरियान10 का अनुबंधन मिला, इसी वर्ष कंपनी ने छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगो की विशेष मांग पर उनके लिए ERP समाधान भी लॉन्च किया,

इसी साल कंपनी ने बहूभाषी एकीकृत समाधान dbizpro को भी लॉन्च किया dbizpro विशेष करके भारतीय डेयरी उद्योग के लिए विकास किया गया है, dbizpro डेयरी उद्योग कार्यात्मक क्षेत्र जैसे – दूध का खरीद, बिक्री, उत्पादन, रखरखाव, पशु चारा भंडार, वित्तय लेखन, आदि का विवरण को संचालन और एकीकृत करता है,    

2005 –

20 जनवरी 2005 को कंपनी ने अपना पूर्व नाम जो ICICI infotech था उसको बदलकर अभी वर्तमान नाम 3i infotech limited कर दिया, इसी वर्ष कंपनी ने एक भारतीय सहकारी और ग्रामीण बैंकिंग समाधान बाजार के सॉफ्टवेर और सेवा आपूर्तिकर्ता सुपर टेक सोल्यूशंस के साथ गठबंधन किया था,   

इसी वर्ष कंपनी को (service provider of the year) पुरस्कार से सम्मानित किया था

2006 –

इस वर्ष कंपनी ने 50 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड पेशकश शुरू की थी

इसी वर्ष कंपनी ने दो कंपनीयों मे हिस्सेदारी खरीदी एक यूएस आधारित सेवा कंपनी Professional Access कंपनी 12 मिलियन डॉलर मे 51% हिस्सेदरी के लिए और दूसरा दिल्ली स्थित E-enable Technology कंपनी 1.5 मिलियन डॉलर मे 51% हिस्सेदारी के लिए,

इसी वर्ष कंपनी ने कोच्चि मे उत्पाद विकाश केंद्र स्थापित किया था,    

2007 –

इस साल कंपनी ने म्यूचुअल फ़ंड के लिए BPO परिचालन आरम्भ किया था, 6 मई 2007 को कंपनी ने घोषणा किया की CSC (common service center) के माध्यम से कम लागत वाली प्रोद्योगिकी सक्षम डिलिवरी चेनेलों के द्वारा वित्तीय सेवाएँ आपूर्ति के लिए FINO (Financial Information Network and Operation) के साथ समझोता किया,

इसी वर्ष कंपनी ने चेन्नई मे एक नया वैश्विक विकास केंद्र शुभारंभ किया, और इसी वर्ष HYSEA (Hyderabad Software Enterprise Association) से सर्वश्रेस्ठ सॉफ्टवेर उत्पाद का पुरस्कार भी जीता,

इसी वर्ष कंपनी ने सॉफ्टवेर उत्पादक कंपनी डेटकोन्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया,

2008 –

इसी वर्ष कंपनी को सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के निदेशालय द्वारा मानकीकरण, परीक्षण और गुनवाता प्रमाणन, अनुमोदन प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ, इसी वर्ष कंपनी ने खुदरा ग्राहको के लिए eMudhra शुरू किया था,  

इसी वर्ष कंपनी ने मुंबई स्थित सॉफ्टवेर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Fineng solution private limited कंपनी मे 51% का बहुमत हिस्सेदारी हासिल किया था,

2009 –

इस वर्ष कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Delta services india private limited मे शेष 49% हासिल की थी जिस कारण से डेल्टा सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पूर्ण रूप से 3i infotech की स्वामित्व वाली कंपनी बन गयी थी, 

2010 –

इस वर्ष कॉर्पोरेशन बैंक ने 3i कंज्यूमर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा eMudhra PKI (Public Key Infrastructure) समाधान को लागू किया जो बैंक के कॉर्पोरेशन ऑनलाइन बैंकिंग प्रमाणीकरण सुरक्षा प्रदान करता है, और कंपनी भारत का पहला विश्व स्तरीय कॉर्पोरेशन ऑनलाइन बैंकिंग प्रमाणीकरण सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाला बैंक बन गया

2011 –

इस वर्ष कंपनी ने आईटी बुनियादी ढांचा समाधान के लिए मणिपाल हैल्थ प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंधन प्राप्त हुआ,

2012 –

इस वर्ष कंपनी ने दुबई सरकार के प्राधिकरण DMMC (Dubai Multi Commodities Center) के लिए दुबई मे एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म विकास किया जो कोमोडिटी स्टोर्स को सुरक्षित और पारदर्शी रजिस्ट्री प्रदान करता है,  

2013 –

इस वर्ष कंपनी को अमेरिका की महावाणिज्य दूत ने न्यूनतम आवश्यक वितरण और बैंकिंग, वित्तीय और बीमा के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्यम संसाधन योजना से सम्मानित किया था, इसी वर्ष कंपनी को Fintech टॉप 100 मे नामित किया गया था,

इसी वर्ष के दौरान कंपनी ने भारत मे Orian उद्यम संसाधन योजना को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, और अमेरिका स्थित एक खुदरा व्यापार Park N shop ने अपनी एंड टु एंड बिजनेस समाधान के लिए इसी वर्ष 3i infotech की Orian enterprise solution सुइट को चयन किया था,

2014 –

इस वर्ष कंपनी ने दो प्रोडक्टस को लॉन्च किया, एक निवेश/फ़ंड प्रबंधन के लिए M-fund plus को और दूसरा उच्च पीढ़ी उद्यम संसाधन योजना के लिए Orian 11J को,

2015 –

इस वर्ष कंपनी को ज़िम्बाब्वे स्थित खुदरा विक्रेता Edgars store Zimbabwe उनके व्यसाय को बढ़ाने के लिए Orian उद्यम संसाधन योजना का अनुबंधन प्राप्त हुआ,

2016 –

इस वर्ष कंपनी टॉप 20 सर्वश्रेष्ठ उद्यम संसाधन योजना प्रदान करने वाली कंपनी मे से एक बन गयी,

3i infotech के कार्यलाएँ

3i infotech का कार्यालाएँ 20 से भी अधिक शहरों मे स्थित है उनमे से उनकी कार्यालाएं कुछ इस प्रकार से है –

  • भारत – मुंबई, बैंग्लोर, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, नोएडा, तिरुनेल्वेलि
  • एशिया प्रशांत – सिंगापूर, थायलैंड, मलेशिया
  • उत्तरी अमेरिका – संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
  • मध्य पूर्व अफ्रीका – बहरैन, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, सऊदी अरबिया, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया,
  • पश्चिमी यूरोप – यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments